चुप रह कर उसे जवाब दिया
उसके सवालों का जवाब दिया
उसका दावा था कि मैं काबिल नहीं
धीरे-धीरे मेरे कामों ने जवाब दिया
बोल के कितना सिद्ध कर पाए तुम
वक्त ने तेरे दावों का जवाब दिया
उसे यकीन था चाहने वाले बहुत हैं मगर
मुसीबत जब आई यकीं ने जवाब दिया
सियासत में न्याय की उम्मीद कहां है राज़
तेरे मेरे के चक्कर में सच ने जवाब दिया
0 टिप्पणियाँ