सफ़र आसानी से कट जाता

 तुम्हारा साथ मिल जाता

सफ़र आसानी से कट जाता

वैसे तो साथ भीड़ का भी है

कुछ और बात होती गर तू आ जाता

मुश्किल हालात में अगर तू साथ है

तेरे प्यार में जमाना भूल जाता

तेरी याद न आई ऐसा कोई दिन नहीं

वर्ना अब तक तो मैं मर जाता

-राजकपूर राजपूत

Meregeet In literary life, you will get to read poetry, ghazals, story articles etc.


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ