Ghazal Motivational
किनारा दूर है साथी
सहारा दूर है साथी
मगर चलते ही जाना है
मंजिल दूर है साथी
सफलता उसे ही मिलती है
हौसला भरपूर है साथी
तुम्हारी कोशिश ही रंग लाएगी
हर असफलता सफलता है साथी
हार मान न तू कभी दिल से
बस प्रयास जारी रख साथी !!!
Ghazal Motivational
एक सहारा था
जब मैं हारा था
तेरा अहसास
तेरी बातें
नई ऊर्जा लेकर आई थी
सहसा जागा था विश्वास
जीने का
जैसे मेरा कोई है !!!!
0 टिप्पणियाँ