अपने काम से प्यार करो
खुद पे तुम एतबार करो
जब अपनी धुन में मस्त हो
ऐरे गैरे की बातों को बेकार करो
खुद के जैसी ये दुनिया नहीं
जिंदगी अपनी है इसे दुलार करो
दीवानगी की हद से गुजर जाओ
अपना दिल और बेकरार करो
दुनिया झुकेगी तुम याद रखना
अपनी कोशिशों को धार करो
0 टिप्पणियाँ