poetry social. Bhaichara
भाईचारा
मात्र एक शब्द है
एक दूसरे का प्यार नहीं
जिसे अपनाया नहीं जा सकता है
अपने जीवन में
क्योंकि एक वर्ग
इसे अपने जुबान की
शोभा बनाकर रखे हैं
अपनी असलियत छुपाने के लिए
अच्छे इंसानों के बीच
पहचान पाने के लिए !!
poetry social. Bhaichara
भाईचारा
मुर्ख जीता
सहनशील हारा
मुर्खों की झुण्ड में
अच्छे इंसान गवारा
तुम्हारी सुनूं तो ठीक
वर्ना ख़ून की धारा
सवाल तुम करो
और मैं जवाब से हारा
व्यवस्था तुम्हारी है
सियासत तुम्हारी है
सच हार गया
झूठ तुम्हारा
तुम्हारी आवाज़ में ताक़त है
डर गए जग सारा
भाईचारा !!!
भाई चारा
आतंक का सहारा
गला काट दो
जब भाई बना लो !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरा दिल
0 टिप्पणियाँ