ghazal on love
चॉंद तुम वादा करो
प्यार कुछ ज्यादा करो
देखता हूॅं हर पल तुझे
खुद को न आधा करो
तेरे इंतज़ार में छत पे खड़ा हूॅं
आने में देर न ज्यादा करो
मेरी तन्हाई बिसर जाएगी
मुझसे बातें कुछ ज्यादा करो !!!
ghazal on love
प्यार था
लेकिन वादा न था
जब सबसे भरोसा दिलाया तुमने
सिर्फ प्यार था
वादा न था !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 वक्त निकल जाने से पहले
0 टिप्पणियाँ