चाय की चुस्की तो देखो

shayari on tea

 खुशबू तो देखो

चाय की चुस्की तो देखो

घूंट घूंट में तेरी यादें हैं

मिट गई मेरी थकान देखो

तुम जितनी याद आए

मुझे उतने ही तरसाए

तेरे लिए मेरी तड़प तो देखो

मैं आज भी जीने के लिए आतुर हूं

बस एक नजर तो देखो

मुरझाए फूल खिल उठेंगे

अपना स्पर्श करके तो देखो

मेरी आंखों की तड़प समझ जाओगे

मेरी नजरों में बसकर तो देखो

थका हुआ आदमी

चाय की घूंट के साथ

अपनी थकान भी पी जाता है

सप -सप !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 पर्सनालिटी 

shayari on tea


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ