shayari love -Raste
वो रास्ते अच्छे नहीं लगते
जहॉं तुम नहीं रहते
मेरा जीवन है तुम्हीं से
तुझ बिन मुझे कुछ नहीं भाते
मैं महसूस कर लूं तुझे
ऐसे पल सुहाते
सुना जमाने की बातें
तुझ मन नहीं लगते
गुनगुनाता चला आया सफ़र में
तेरी याद आई और अकेला सफ़र सुहाते !!
तुम बात करो या ना करो
मगर तेरी याद आनी चाहिए
तुम इजहार करो या ना करो
मगर तेरी आंखों में मोहब्बत होनी चाहिए
मैं समझ जाऊंगा तेरी बात
हल्की सी मुस्कान और झूकी नजरें होनी चाहिए
वो प्यार बहुत करता है
अकेले में तारीफ़ होनी चाहिए
उसके मन में छल कपट
दिलों में नफ़रत होनी चाहिए
इन्हें भी पढ़ें 👉 दर्द कहां ठहरता है
0 टिप्पणियाँ