Ghazal - mushkil Hindi
मुश्किल कुछ नहीं है
यदि कोशिश में देरी नहीं है
जीत जाएंगा हर जंग
यदि अच्छी लड़ने की तैयारी है !!!
Ghazal - mushkil Hindi
अभ्यास से मिलेगा
विश्वास से मिलेगा
मुश्किल नहीं कुछ भी
प्रयास से मिलेगा
तुमसे प्रेम नहीं तो
उदास से मिलेगा
जितनी भी नफ़रत है
भड़ास से मिलेगा
ये जादू-टोना, टोटके
अंधविश्वास से मिलेगा !!!
मुश्किल कुछ भी नहीं
बस शुरुआत करने की देरी है
मेहनत कर कड़ी
सारी दुनिया तेरी है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 हौसले पर कविता
0 टिप्पणियाँ