मुश्किल नहीं कुछ भीGhazal - mushkil Hindi

Ghazal - mushkil Hindi 

मुश्किल कुछ नहीं है

यदि कोशिश में देरी नहीं है

जीत जाएंगा हर जंग

यदि अच्छी लड़ने की तैयारी है !!!

Ghazal - mushkil Hindi

 अभ्यास से मिलेगा

विश्वास से मिलेगा

मुश्किल नहीं कुछ भी

प्रयास से मिलेगा

तुमसे प्रेम नहीं तो

उदास से मिलेगा

जितनी भी नफ़रत है

भड़ास से मिलेगा

ये जादू-टोना, टोटके

अंधविश्वास से मिलेगा !!!


मुश्किल कुछ भी नहीं

बस शुरुआत करने की देरी है

मेहनत कर कड़ी

सारी दुनिया तेरी है !!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 हौसले पर कविता 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ