Poetry is my Reason to Live
एक हद तक
रिश्ते तब तक
टिकते हैं वहां
मतलब है जब तक
हौसला तय करेगा
सफ़र कब तक
तुझे चाहता रहूंगा
जान है तब तक
मुझे संभाला है
तेरा साथ अब तक
मेरे जीने की वजह
तेरा प्यार है अब तक !!!
Poetry is my Reason to Live
बिना वजह से
यूं ही नहीं उछली होगी नदी
बही होगी तो सागर की ओर
क्योंकि वो जानती है
सागर में जगह बहुत है
अपनाने के लिए !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जमीं के बारे में सोचते मगर
बिना वजह हम नहीं मिले हैं
कुछ तो बात होगी
भौंरे फूलों पर मंडराने की
जरूरत अनुमति देती है
पास आने की !!!!!
तुमने समझा नहीं होगा
प्रेम को
वर्ना यूं भौंरे का भार
नहीं सहता फूल
यदि पीड़ाएं असहनीय होती
पत्ते नहीं गिरते
पेड़ों से
प्रेम का त्याग भी
नवसृजन का कारण है !!!!
0 टिप्पणियाँ