तमन्ना थी poetry moment Lonely

poetry moment Lonely

 तमन्ना थी

तेरे साथ जीने की

तेरे साथ मरने की

मगर तुम चले गए

और मेरे अरमान

अधूरे रह गए

तुझ बिन !!

poetry moment Lonely

तुम्हें न भाया

प्रेम की भाषा

तुम्हें अच्छा लगता है

दुनिया की बातें

उससे मुलाकातें

इसलिए शामिल रहते हो

भीड़ में

किसी महफ़िल में

जब अकेले हो जाते हो

व्यस्त हो जाते हो

अपने फोन में

वक्त गुजारना

तुमने माना है जीवन को 

जबकि प्रेम

अकेले रहने में अभ्यस्त है

ताकि समेटा जा सकें

जिंदगी को !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 साहिल के रेत पर 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ