दुनिया की खूबियां मेरे लिए Shayari on the world

Shayari on the world

 तरह तरह के फूल खिले हैं

जिसकी खुशबू मुझे मिले हैं

ये पर्वत, नदियॉं ये झरने ताल

जिसकी ध्वनि से सुकून मिले हैं

बहती हवाओं की धार

जीवन का जो आधार

पल पल स्पर्श करती है

मेरी सांसों से उतरकर मेरे सीने से मिले हैं  !!

Shayari on the world

बस महसूस नहीं कर पाया

तुने जीवन को

कितना अच्छा है

तुने महसूस किया

उन हिस्सों को

जिसमें जीवन नहीं है

प्यार नहीं है

सुकून नहीं है !!!


बीत गया जीवन

वक्त के गुजरने से

पाया खोया कुछ नहीं

जीवन के ठहर जाने से

मेरी स्मृति बनी तुमसे

बातें हुई जो तुम्हारे मिलने से

जाएगी साथ मेरी स्मृति

तुम्हारे प्यार के पाने से !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 खुशियां सजी 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ