लोग उतने ही जानते हैं People Know only that much Poetry

People Know only that much Poetry 

 लोग उतने ही जानते हैं

जितना उसे बताते हैं

लेकिन हमने अक्सर

लोगों की ऑंखें पढ़ी है

जो नहीं बताते हैं !!!

People Know only that much Poetry

पोथी पत्रा पढ़ते नहीं

ज्ञान देते उसी तरह

उससे बड़ा कोई ज्ञानी

जो पोथी पत्रा पढ़ें नहीं 

सोशल मीडिया पर विचार रखे

मानों कोई ज्ञान रखें

जो विचार आया रख दिया 

कुछ मुर्खों ने साथ दिया 

जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं

विचार क्षमता नहीं है

स्तर गिराकर रखा है

जिसने अभी जीना सीखा नहीं !!!!

 इन्हें भी पढ़ें 👉 अहंकार व्यक्ति के लक्षण 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ