दोस्ती और जिंदगी friendship and life poem

friendship and life poem 

 दोस्ती और जिंदगी साथ-साथ चलती है

दोस्त रूठे तो जिंदगी की हॅंसी रूक जाती है !!!


तुमने देखा होगा

लोगों को बधाई देते हुए

मित्रता दिवस पर

मित्रता का अर्थ भले न समझे

लेकिन मित्रता दिवस याद रहता है

इस तरह

एक दिन

खास रहता है

मित्र को स्पेशल 

दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

friendship and life poem

मित्रता एक नदी की तरह

बहाव है

जिंदगी की

जिसमें हर शब्द ठहरता नहीं है

खुले रूप में बहता है 

सुख दुःख में

हर विचार

रखें जाते हैं

जो मन में रख लेते हैं

वो मित्रता नहीं जानते हैं !!!


मैं समझा सकता हूं

मित्रता कैसी होनी चाहिए

साथ एक दूसरे का

हाथ मुसीबतों में

एक दूसरे का

लेकिन स्थिति, परिस्थिति

समझना कठिन है 

किसी मित्र का

जो समझते हैं

उसे ही हक़ है

मित्रता दिवस मनाने का !!!


मैं कर्म पहचानता हूं

किसी दोस्त के वादे नहीं

जिसके भरोसे दोस्ती की जाय 

मित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी जाय !!!

दुर्योधन और कर्ण की दोस्ती को

परिभाषित किया

बहुत बढ़िया दोस्ती किया

अब बम फोड़ने वाले लोगों से

दोस्ती है

उसे सही साबित कर देते हैं !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 चालाक लोगों की पहचान 

friendship and life poem





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ