ऐसी बात नहीं Ghazal No such thing

Ghazal No such thing 

 ऐसी कोई बात नहीं

दिल को आघात नहीं

जानता हूॅं जमाने की चाल

खुद के सिवा अहमियत नहीं

उसके लिए परवाह कौन करे

जिसके सीने में मोहब्बत नहीं

उसका जीना क्या जीना है

जिसके दिल में जज़्बात नहीं !!!!

Ghazal No such thing

पैसों से खुशियां खरीदी नहीं जाती है

लेकिन रुतबा ख़रीदा जा सकता है

स्टेट सिम्बोल बनाया जा सकता है

दिखाया जा सकता है

खुद को दूसरों से अलग

जिसे लोग मानते हैं

चाहते हैं

जिसके कारण लोग सुनने है

पैसों वालों की बातें

उसके साथ में सेल्फी लेना गर्व का विषय है  !!!


ऐसी बात नहीं

कि तुम मुझे चाहो और मैं तुम्हें चाहा

केवल बातें भर है

मुझे महसूस होना चाहिए

तुम्हें महसूस होना चाहिए

एक दूसरे का प्यार

जो जोड़े रखेंगे

एक दूजे को

हर मुसीबत में !!!!


ऐसी कोई बात नहीं

मुझे तुझसे प्यार नहीं

मतलब है जहां तक

मुझे मोहब्बत नहीं !!!



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ