Ghazal Kabul Collapsed
अब क्या बच गया, , काबुल ढह गया
तारीफ क्यों निकले हैं,,जब खून बह गया
अक्लमंदों का दोगलापन भी अजीब है
आतंकियों के गढ़ को,, शांति प्रिय कह गया
लोग तालियां बजाते हैं अत्याचार पर
अचंभित हूॅं लोगों पर अफगान क्यों सह गया !!!
Ghazal Kabul Collapsed
काबुल ढह गया
कोई हवाई जहाज से लटक गया
उसे लगा ये आजादी है
विपरीत विचार कह गया
हार हुई अमेरिका की
तालीबान जीत गया !!!!
0 टिप्पणियाँ