People Read Poetry
तुम पढ़ें लिखे हो
या जिद करना सीखें हो
सिस्टम को दोष देते हो
सिस्टम में खुद ही दिखें हो !!!
People Read Poetry
ज्यादातर शिक्षित लोग
तर्क करते हैं
तर्क भी सुविधा से
जहां डर है हानि का
वहां फर्क होता है
लोग कायर की तरह
बच कर निकलते हैं
यही पर
शिक्षित होने का पाखंंड है !!!
कितनी जागरुकता की आवश्यकता है
मतलब है वहीं पर टेकता है
घुटनों पर
पैसों के हिसाब से
बिकता है
यही जागरुकता
शिक्षित होने का पाखंंड है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सभ्य और शिक्षित लोग
0 टिप्पणियाँ