दोस्तों के प्रति

 सुनते हैं उसके दिल की बात 

करते हैं ऐसी बात 

भूल जाए सभी पुरानी बात

कुछ हँसी ठिठोली कुछ मस्ती 

कुछ उसके दिल की बात 

अहसास दिलाते हैं उसको 

जीवन की अहमियत की बात 

और भी है जीने की राह 

न कर दुनिया की बात 

समझते हैं समझाते हैं 

कभी मेरे दिल की बात 

कभी उसके दिल की बात 


आदमी विचारों का पुतला है । जैसा सोचता है वैसा जीता है । सुख तो जल्दी सूख जाता है,,, दुःख परेशान कर जाता है। कोशिश होती है कि दुःख के पल सुख में बदल जाय ।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ