लोगों की उदासियॉं
लोगों की थकावट
बताती है
वो परेशान हैं
अपनी खोज में
स्थिरता और शॉंति
उसके आसपास भी नहीं है
न जाने क्यों
जिसे जाने बगैर भटक रहे हैं
यूॅं ही,,, इधर-उधर
अनायास
किसी झूठ के सहारे में
अपनी ही तलाश में
कुछ सुविधा में
कहीं मिल जाए
जैसे -तैसे
जबकि...
बिना सत्य के
0 टिप्पणियाँ