मॉं -Mothers-Day.

Mothers-Day. मां - एक शब्द नहीं है । एक शक्ति है । जब भी मुसीबतों में हो और "मां" शब्द के बोलने भर से सारी तकलीफ विसर्जित सा अहसास होता है । आदमी चाहे कितनी भी सहुलियत में रहे लेकिन जब भी किसी से मदद का अहसास लगें । तो अनायास ही " मां " शब्द ज़ुबान पर आ ही जाता है । 


Mothers-Day. 

मां - कोई चाहें या ना चाहें 


कोई चाहे या न चाहे 

कोई माने या न माने 

माँ शब्द में वो शक्ति है 

सिर्फ़ माँ कहने से ही

हर दर्द बिखर जाने हैं 


-----------Mothers-Day. ------------

रिश्तों में जिसका नहीं कोई तुल्य है 

भगवान समान जिसका मूल्य है

-------------------------------

मेंने देखा है हर रिश्तों को तोड़कर 

सुख नहीं मिलेगा माँ के आँचल को छोड़कर 

--------------------------------

रहो कही भी तुम परदेश में 

सुकून मिलेगा माँ की याद में

Mothers-Day.


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ