बुद्ध होने का अर्थ है Buddha hona Poem

Buddha hona Poem 

 बुद्ध हो जाने का अर्थ है

शुद्ध हो जाना

राग-द्वेष से

छल कपट से

इन्द्रियों की तड़प से

शोक संताप से

ज्ञान विज्ञान से

एक ज्योति जला लेना

बुद्ध होना है 

न कि बुद्ध को आलोचक रूप में 

स्थापित करना  !!!!

Buddha hona Poem

बुद्ध अब अशुद्ध हो गया है 

उसके सिद्धांत खो गया है 

असुरों के चरित्र अपना मान रहा है 

बुद्ध विचित्र हो गया है 

जिसका चित्र खो गया है 

बुद्ध अशुद्ध हो गया है  !!!!


निंदा 
उनके लिए ठीक है 
जिसके पास ज्ञान नहीं है 
वो निंदा को ज्ञान मानता है !!!!

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ