प्रेम

प्रमएक पीड़ा है

प्रेम एक करूण रूदन है
हृदय का
किसी के प्रति
प्रेम एक दया है
जो सबमें खुद को
देखता है
हर दर्द को
खुद में महसूस करता है
जिसके भीतर रहता है
वो सदैव देता है
दूसरों को
प्रेम !!!

अभी चुम्बन बचा था
बेहतर स्पर्श के लिए
प्रेम के लिए
और गहराई में जाने के लिए


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ