अपनी थकावट मिटाना Poem to Relieve your Tiredness

Poem to Relieve your Tiredness 

अपनी थकावट मिटाना 

छतों पर शाम बिताना

दिनभर की तलाश के बाद
अपनी थकावट मिटाना

क्या पाया है ?क्या खोया है?
अपनी तलाश का हिसाब लगाना

मिल जाएगी मंजिल मुझे यक़ीनन
अगली सुबह के लिए संकल्प बनाना

ये दरो दीवार मुझसे कहती है
मुझसे कभी भेद न छुपाना

ले के अंगड़ाई रात गुजरी
 मेरा रात भर तेरा ख्वाब बनाना  !!!

Poem to Relieve your Tiredness



दिन भर की कमाई 
शाम को याद आई 
पक्षी जब घोंसले पर लौट गए 
बच्चे लौटते पिता को देखकर 
पंख फैलाए 
कई आशाओं से 
पिता को देखकर 
और चुप हो गए बच्चे 
पिता की थकावट देखकर !!!!

थकावट मिट जाती 
मोहब्बत यदि आ जाती 
जीने का मज़ा ही अलग है 
साथ जिंदगी आ जाती !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 उदासी मेरे घर से जा 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ