सफलता और विफलता

सफलता
अपनी कोशिशों के बाद की सराहना है । 
जिसमें संतुष्टि के भाव हो । भले ही किसी चीज की प्राप्ति हो या न हो । हर कोशिश एक सफलता है ।

विफलता
 अपनी कोशिश न करने के बाद उत्पन्न खिन्नता है ।
दूसरों की सफलता से जलना है । जिसने कभी कोशिश ही नहीं की है । 
---राजकपूर राजपूत''राज''
सफलता और विफलता

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ