पुरानी बात हुई

पुरानी बात हुई
दिल के जज़्बात
मोहब्बत की बात
दिमाग के सामने
सारी सिध्दांत
पुरानी बात हुई
सूरज वहीं है
चांद वहीं है
धरती, अम्बर वहीं है
बदले केवल इंसान
उसका ईमान
उसकी पहचान
और उसने नजरिए क्या बदले
जीने के तरीके बदले
तो खुद्दारी बदल गई
जो अब पुरानी बात हुई


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ