I Fell in Love with Someone Kavita
खुद से खफा रहता है
यूॅं ही हर दफा रहता है
शिकायत नहीं सुनी किसी ने
इसलिए खफा रहता है
इश्क किया जिसको
दुश्मन हर दफा रहता है !!!
I Fell in Love with Someone Kavita
जब मैंने प्रेम कविताएं लिखी
सब यही समझ बैठे
किसी के चक्कर में होगा
जिसे जीता होगा
इसलिए निकलते हैं
प्रेम कविताएं
जिसे खबर नहीं
प्रेम जिसे मिला है
वह निश्चित हो गया
सबकुछ है उसके पास
प्रेम कविताओं से बड़ी
चीजें मिल गयी है
इसलिए उनमें तड़प नहीं है
जबकि प्रेम से पराजित
या जिसे प्रेम न मिला हो
वह खुद में कितनी कमी देखता होगा
उनकी प्रेम कविताएं के शब्द
बताते हैं
प्रेम बहुत कीमत है !!!!
अभी तड़प बाकी थी
प्रेम पाना बाक़ी था
इसलिए उसने सजाया
सपने को
जब तक जीवित है
खुद से बातें करेंगे
हर सफ़र में
असफल समझाने का प्रयास होगा
खुद को
चिढ़ होगी दुनिया से
जब तक प्रेम नहीं मिलेगा
कमी रहेगी
अशांत रहेगा
मन !!!!
मनमाफिक बातों से
अहसास नहीं होता
जीवन की पूर्णता
जैसे मीठी बातें
कमी दर्शाती है
मन को
कोई चाहे तो सही
दिल से
स्पर्श कर जाएगा
उसको
कौन देता है
प्रेम मुझको !!!!!
0 टिप्पणियाँ