तुम जीने नहीं दोगे

तुम जीने नहीं दोगे
तुम मरने नहीं दोगे

तड़पाते हो बहुत तुम
प्यास बुझने नहीं दोगे

दो घड़ी तो ठहरो ज़रा
जी भर निहारने नहीं दोगे

ये क्या आए और चल दिए
अरमान मचलने नहीं दोगे

कुछ यादें मुझे भी दे दो
जीने के बहाने नहीं दोगे
---राजकपूर राजपूत''राज''



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ