हम जानते हैं प्यार करना express love poem hindi

express love poem hindi 

हम जानते हैं प्यार करना
प्यार में एतबार करना
तुम चले गए मुझे छोड़कर
मगर भुला नहीं दिल तुम्हें याद करना !!

express love poem hindi 

जिससे मिलता है सुकून
उसी को चुन
प्यार के लिए
चले जाएंगे तो भी
उसके दर्द में सुकून !!

पक्षी उड़े
और उड़कर चले आए
समझ लेना
तुम्हारे बगैर रह नहीं सकता है !!!

हमें आता है
प्यार निभाना
तंग करने से अच्छा है
त्याग देना
तुम समझ गए होते
तो हमारे होते
इसलिए बेहतर है
तेरे जिंदगी से निकल जाना !!!

हम जानते हैं प्यार करना
हंसना और उदास रहना
तुमसे बातें की
मगर प्यार का न रहना
कब तुने मुझे अलग किया
शब्दों को तुने इधर-उधर किया
भटकाने के तरीके तेरे
और प्यार करने के सलीके मेरे 
मैं भूलता नहीं
जैसे तुम भूल जाती हो
भीड़ के समय
भीड़ जैसी बन जाती हो
कितना अकेला हो जाता है
मेरा प्रेम
जैसे छला गया कोई
बहलाकर
मेरा प्रेम !!!

सूर्य नहीं डूबता
पृथ्वी की उस ओर जाने से
हम नहीं जा पाते
जैसे पृथ्वी नहीं जाती
उस ओर
जहां सूर्य है
और हमें लगता है
रात हो गई
जबकि सूर्य फिर आ जाता है
दिन बनकर
जैसे प्रेम आ जाता है
सब पर !!!!

तुम नहीं साथ आओगी
तब भी मेरा प्रेम
रहेगा
जैसे सूर्य स्थिर है
वैसा मेरा प्रेम
खड़े-खड़े देखता है
और बरसता है
जैसे सूर्य की किरणें
सभी दिशाओं में !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हारे शब्द 
express love poem hindi



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ