Teri-najar
मेरे प्यार की स्वीकृति है
नजरें मिला के झुका लेना
तेरे प्यार में मुझे स्वीकार है
अगर गलत हूॅं तो समझा लेना
इश्क में गलतफहमी से बेहतर है
अपनी दिल की बात बता देना
प्यार एक धोखा है या मौका है
रिश्ते बनाने से पहले बता देना
न हो जाए इश्क कभी ये सावधानी बरतते हो
ऐसी समझदारी हमें भी बता देना
स्वीकृत तुम्हारी चरित्र बन गए हैं
अपनी पहचान बता देना !!!
Teri-najar
तुमने देखें होंगे
प्यार
कुछ लड़कों और लड़कियों के बीच
प्यार
उसकी नज़रों से
सबसे बेहतर है
उनका प्यार
लेकिन मेरे अनुमान से
अभी उसने
महसूस नहीं किया है
प्यार को
क्योंकि उसने वादा किया है
हमेशा साथ देने का
असम्भव सा फैसला
जिसकी निश्चितता नहीं है
पालन करने का
क्योंकि दो प्रेमी
जब भी मिलते हैं
वास्तविकता से
खो जाते हैं
एक दुजे पर
जिनका फैसला
दो प्रेमियों के बीच का मामला है
इसलिए छोड़ देना चाहिए
कुछ दिन
वास्तविकता के लिए
ताकि प्रेम
शब्दों से बड़ा हो जाए
छुटे प्रेमी
वापस आ जाय !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 तेरे ख्यालों में खोया था
0 टिप्पणियाँ