हाय- हेल्लो Hay hallo Kavita Hindi

Hay hallo Kavita Hindi 

अब पर्दा ही 

कहॉं रह गया है

किसी रिश्तों में
जितनी भी वर्जनाएं है
सब तोड़ चुकी है
रिश्तों में
महज औपचारिकताएं हैं
तेरा मेरा मिलना
रिश्तों में
वहीं बातें
हाय,, हेल्लो
फिर निकल जाना है
दूसरे के पास
कहने के
हाय,, हेल्लो
इतने ही फुर्सत है आजकल
रिश्तों में !!!


Hay hallo Kavita Hindi
 

हाय हेल्लो
फिर निकल चलों
मतलब है तो
कुछ बात करो !!!

इतने ही मतलब है
पहचाने सब है
लेकिन काम का कुछ नहीं
हाय हेल्लो के सिवा
कुछ नहीं !!!

उसने मतलब निकालना सीख गया
हाय हेल्लो कहके मतलब निकालना सीख गया ‌ !!!

उन रिश्तों से क्या मतलब
हाय हेल्लो जानते हैं सब !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 मतलबी लोग 

---राजकपूर राजपूत''राज''



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ