तुम जिनके दोस्त हो ना
तुम जिनके दोस्त हो ना
यूं ही तेरा दिल बहलाता है
धन दौलत के चक्कर में
यूं ही तेरा रिश्ता-नाता है
हली-भली के दोस्ती यारी
विपदा में रिश्ता क्या कहलाता है
तुम जिनके दोस्त हो ना
मतलब के रिश्ते में है ना
मतलब निकल जाने के बाद
तुम्हारी खबर है ना
दूर से हाय हेल्लो
करते हैं ना
जिसकी जैसी सोच है
वैसी उसकी दोस्ती है ना
तुम भूल गए हैं हमें याद है
दिलों में प्यार है ना
जीने का आधार मेरा प्यार है
तुम्हें ख़बर है ना
0 टिप्पणियाँ