My Poem is Incomplete
मैं लिख नहीं पाया
एक कविता प्यार भरी
कुछ बातें अभी अधूरी है
जिसे कहना भी जरूरी है
लेकिन तुम सुन नहीं पाए
इसलिए मेरी कविता अधूरी है
मेरी बातें अधूरी है
और मैंने कोरे कागज
यूं खाली छोड़ रखा है
तुम्हारे आने तक !!!!
My Poem is Incomplete
अंततः
तुम्हारी स्वतंत्रता मुझे स्वीकार हुआ
मुझे जब प्रेम का अहसास हुआ
मैं चाह तो रहा था
तुम्हारी खुशी
इसलिए छोड़ दिया !!!!
तुम आओगे
यदि प्रेम में रहोगे
घुम फिर कर
जैसे चलें आते हैं
चिड़िया
अपने घोंसले पर
दिन भर के उड़ान के बाद
विश्राम और सुरक्षित घेरे के लिए !!!!
लौट आने से पहले
ले आना
कोई निशानी
जो दूर होने के बाद
शिकायत बनी हुई है
टूट जाए
बेहतर होगा
प्रेम ले आते
फिर से वही
जैसे जाने से पहले था !!!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 थका हुआ आदमी
0 टिप्पणियाँ