Take Care Poem
अपना ध्यान रखें
दो गज दूरी जरूर रखें
करोना वायरस दूसरी लहर है
मास्क ज़रूर रखें !!!
चलना था तो जलना था
जल कर दीया पूर्ण है
जो जलने से बचता है
उसका जीवन अपूर्ण है !!!!
Take Care Poem
अंधेरे से डरना नहीं
ध्यान लगाओगे तो
अंधेरे के बीच में
रौशनी
अंधेरे में कोई भीड़ नहीं
सोचो ! जो तेरे विचार में नहीं !!!!
अंधेरा
अपना हैं
रौशनी में हमें नींद नहीं आती
नींद नहीं आने से
ख्वाब नहीं बनते हैं !!!!
अपना ध्यान रखना
इतना ज्ञान रखना
लोग झूठे हैं
सच का ज्ञान रखना
बहलाकर जाएंगे
सावधान रहना !!!!
0 टिप्पणियाँ