एक चिड़िया

एक चिड़िया कह रही थी
ऊंचे गगन में उड़ रही थी

आशियाने की तलाश में
दर-दर भटक रही थी

नहीं छोड़े हैं इंसानों ने जमीं
आसमानों से कह रही थी

यहॉं दर्द सुने कौन किसी का
जीने के अरमान में तड़प रही थी 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ