इश्क कभी मरता नहीं Pyar kabhi Marta nahi Kavita

Pyar kabhi Marta nahi Kavita 


इश्क कभी मरता नहीं
दर्द कभी कहता नहीं

बेशक तुम चले गए हो
तेरे साथ मेरा इश्क नहीं !!!

सच्चा प्यार एक बार होता है
किसी पे एतबार एक बार होता है

यदि वो दिल तोड दिए 
फिर किसी पे एतबार नहीं होता है !!!!

Pyar kabhi Marta nahi Kavita


एक उदाहरण सा
एक डर सा
हर किसी से
प्यार में धोखा खाया हुआ आदमी
प्रस्तुत करता है अपने प्यार को
जब किसी से
प्यार करके धोखा पाता है !!!

किसी को भूल जाना आसान है
प्यार के जज्बात छुपाना आसान है
लेकिन जब सामने आ जाते हैं
प्यार की पहचान हो जाती है !!!

इश्क मरता नहीं 
विलय हो जाता है 
अपने मूल स्वरूप में 
जैसे - जैसे कोई 
खाद और पानी  डालना बंद कर देते हैं 
सूखते जाते हैं पत्ते, तना 
और आखिर में जड़ !!!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 हम जानते हैं प्यार करना 

Pyar kabhi Marta nahi Kavita



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ