पौधे बोलते हैं Plants Speak Poem Hindi

Plants Speak Poem Hindi 
पौधे बोलते हैं
मुरझाए पौधों में 
पानी तो डालो
देखो वो हंसते हैं  !!!

गमले में लगे पौधे
कभी पेड़ नहीं बन सकता है
जब भी बढ़ने की कोशिश होगी
काट दिए जाएंगे
माली द्वारा !!!!

पौधे लगाते हैं
लोग
वृक्षारोपण के लिए नहीं
सजावट के लिए
घरों में !!!

Plants Speak Poem Hindi


जितना जतन गमले में
लगे पौधों का होता है
उतना नहीं होता है
जतन
जो बेवजह
उगे होते हैं
पौधों का 

उग आते हैं
स्वयं ही
यूं ही
और बन जाते हैं
पेड़
बिना जतन के !!!

जंगलों में उगे पेड़ पौधे
आपस में जुड़े हुए होते हैं
टहनियों से
सहारा देते
लेते
लेकिन रोपित जंगल
योजना बनाकर
दूर-दूर उगते हैं
बिना मेल-मिलाप के !!!!

उगने में क्या है
उग आते हैं
पौधे
फल आ जाते हैं
बिना हार्मोन्स के छिड़काव के
गमले में उगे पौधों के लिए
हार्मोन्स का छिड़काव जरूरी है !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 सृष्टि का अंत और इंसान 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ