तुम्हारे लिए Love Poem for You

Love Poem for You 
तुम्हारे लिए
मैंने
प्रेम कविता
लिखी है
चंद लफ्जों में
एक अहसास
लिखा है
तुम्हारे लिए
जिसके शब्द और अर्थ
तुम्हारे पढ़ते ही
सफल हो जाएंगे !!!

Love Poem for You


तुम्हारे लिए
चांद सितारों से
प्रार्थनाएं की है
हमारे सफ़र पे
आने के लिए
तुम्हारे लिए
राह आसान है
प्रेम पथ पर चलना
मेरे साथ-साथ
और जितना तुम्हारे लिए
उतना ही मेरे लिए !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हारे लिए शब्द 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ