उदास जीवन Sad Life Poem Hindi

Sad Life Poem Hindi 
कुछ बातें अप्रासंगिक हो जाते हैं
जब लोग अच्छी बातों का
समर्थन नहीं करते हैं
उसकी उदासियों में
स्वीकारोक्ति होती है
शायद उसकी चाहत होती है
या फिर सुविधा में जीते हैं
रंग बदल देते हैं
गिरगिट की तरह
जिससे अनैतिक कार्यों को
समाज के भीतर
ले आते हैं
जानबूझकर
अपनी उदासी में !!!

Sad Life Poem Hindi


उसे सच्चाई से मतलब नहीं
जिसे मतलब साधना है
उसे सियासत से मतलब नहीं
जिसे अपना एजेंडा चलाना है
उसे प्रेम से कोई मतलब नहीं
जिसे जीने की आदत नहीं
लोट पोट हो कर आएगा कीचड़ से
साफ-सफाई से मतलब नहीं

उसकी बातों से छलक रही है
अहंकार
जिसे विनम्रता से मतलब नहीं
सिर्फ अपनी बातों को सच साबित करना है
निष्पक्षता से मतलब नहीं
वो अभी और गिरेगा
स्वाभिमान से मतलब नहीं
दुम हिलाते हैं जो अक्सर
मगर उसे कुत्ते से मतलब नहीं 
धर्म-कर्म वो क्या जाने
व्यवस्थित जीवन से मतलब नहीं
समझें तो समझें कौन
यहां किसी को किसी से मतलब नहीं !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 उदासी 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ