जब हम मिले थे
तो शब्द नहीं थे
और न ही कोई गवाह था
दिल का
लब हमारे सिले थे
जब हम मिले थे
उस पल लगा था
मेरे दिल ने कहा था
मुझे तेरी तलाश है
जनम जनम की प्यास है
तेरी मेरी ऑंखों में
बस प्यार ही दिखे थे
जब हम मिले थे
हर लम्हा नया था
नवजीवन मिला था
ऐसा लगता था
मानों दिल के बागों में
कई फूल खिले थे
जब हम मिले थे
0 टिप्पणियाँ