ख्वाब Dream Poem Hindi

Dream Poem Hindi 
हॉं , मैं रोज रचता हूॅं
टूटे- फ़ूटे ख्वाब
जिसमें रहते हो आप
मेरा वक़्त
ऐसे ही गुजरता है
तेरे साथ
तुझे सजाने में
हर पल !! !!!

ख्वाब उसने देखा नहीं 
देखा तो पूरा की ही नहीं 
मरा हुआ आदमी है वो 
रिश्ते बनाने का मतलब ही नहीं !!!!


Dream Poem Hindi


ख्वाब उसने देखना छोड़ दिया 
मतलब जीना छोड़ दिया 
वो हंसता है मैं भला हूं कहकर 
खुद की पहचान छोड़ दी !!!!

ख्वाब पूरा हो या न हो 
लेकिन देखना चाहिए 
कुछ मिले या न मिले 
अकेले में जीने की कला चाहिए !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम ही तो थे 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ