love poetry in hindi
तुम ही तो थे
मेरे जीवन में
दिन में रात में
ख्वाब में हकीकत में
ये पर्वत ये नदियॉं
ये बस्ती ये गलियॉं
मैं जहॉं भी गया
तुम ही तो थे
मेरे साथ-साथ
तेरी यादें चली
मेरी हर धून में
तेरी बातें चली
मेरे ख्यालों में
जो रहता था
जिससे मैं
बातें करता था
वो तुम ही तो थे
जिसे पाने के लिए
मैं फरियाद की
एक झलक की चाह में
दिल से दुआ की
मेरा चैन भी
मेरा आराम भी
तुम ही तो थे
1 टिप्पणियाँ
बहुत ही सुन्दर रचना है
जवाब देंहटाएं