किसी से कम नहीं हो तुम you are not less than anyone

you are not less than anyone किसी से कम नहीं हो तुम - यहां कोई किसी से कम नहीं है । जरूरत है तो सिर्फ अपनी क्षमताओं को पहचानने की । एक बेहतर निर्णय लेने का ।  बेहतर निर्णय तभी आता है जब हमारी समझ बेहतर हो । वर्ना आजकल तो उन चंद एजेंडा धारियों द्वारा दिए गए बुद्धिमत्ता पूर्ण निर्थक बातों को बहुत बड़ी खोज की तरह प्रस्तुत करते हैं । 
ऐसे लोगों से प्रभावित व्यक्ति कभी भी अपनी बुद्धि का विकास नहीं कर पाते हैं !!!!

किसी से कम नहीं हो तुम 

you are not less than anyone


किसी से कम नहीं हो तुम
भले ही खुद से अनजान हो तुम

ये डर ही है जो तुम्हें रोक रहा है
वर्ना किसी से कम नहीं हो तुम

तुमसे है ये सारा जहां मगर
खुद को पहचाने नहीं हो तुम

उसकी थकावट भरी बातें हैं
नफ़रती है सोच पहचानते नहीं हो तुम 

आजकल ऐसे रिश्ते बहुत मिलते हैं
आधुनिकता की आड़ में जानते नहीं हो तुम

इतना कहना कि मुझे भी प्यार है
बहला जाते हैं समझते नहीं हो तुम

वो जिसे समझदारी कहते हैं
उसकी चालाकी है जानते नहीं हो तुम  !!

किसी से कम नहीं हो तुम
फिर क्यों डरते हो तुम
कौन अपना कौन पराया है
खुद को अपना लो तुम
समय के पीछे भागों मत
पैसों को इतना चाहों मत 
आओ ! प्यार कर लो तुम  !!!

सियासी पंथ 
गुणा भाग में माहिर 
जो होने न दी 
जाहिर 
अपने अपनों के बीच में 
भाग बराबर कर 
गैरों के हिस्से 
शेषफल दे दिया 
किसी को पता नहीं चला !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरे अपने मेरे सपने 
you are not less than anyone


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ