दिल न बहलाओ

नज़र न चुराओ
दिल न बहलाओ
तुम तो मेरी तलाश हो
मुझे यूॅं न तड़पाओ

कुछ बात अधूरी है
कहना भी जरूरी है
तुने नजरें फेर ली
कहो क्या मजबूरी है
क्या तड़पाना जरूरी है
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ