Time is very Powerful Poem
समय बड़ा बलवान है-
समय बहुत बड़ा है
कभी इंतजार करके देखो
बेखुदी क्या चीज़ है
कभी प्यार करके देखो
न तसल्ली होगी
न आराम होगा
कभी प्यार में
इंतजार करके देखो
पल-पल की कीमत जान जाओगे
कभी इंतजार करके देखो
सुख में दिन ढल जाते हैं
वक्त का कहां पकड़ पाते हैं
कभी दुःख आएं तो
समय गुजार कर देखो !!!
Time is very Powerful Poem
समय उसके लिए छोटा है
जो सो जाते हैं
दिन में भी
रात में अधिक
जो जागते हैं
उससे पूछो
समय कितना बड़ा है
कितना पर्याप्त है !!!
पल-पल
मिनट, घंटा
दिन, महीने
साल, सदी
व्यर्थ ही नहीं बांटे गए हैं
तुम्हें इन्हीं का ध्यान रखना है
समेटकर
हर दिन
हर पल
तुम्हें याद रखना
कि
मृत्यु की ओर
जा रहे हो
इन्हीं गुजरते हुए
समय में !!!!
समय को सूरज जानता है
इसलिए डुब जाता है
समय को चांद जानता है
इसलिए घट-बढ़ जाता है
समय को पक्षी भी जानते हैं
इसलिए लौट आते हैं
अपने घोंसलों पर
इसलिए हे ! मानव
समय को तुझे भी पहचानना चाहिए !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 इस दीवाली में इतना बस करिए
0 टिप्पणियाँ