गर्व है ये देश है मेरा भी

garv-hai-ye-desh-mera-bhi-hai
- आज कुछ लोग खुद को बुद्धिजीवी मानकर मनचाही परिभाषाएं गढ़ रहे हैं । अपनी सुविधानुसार । जिसके विचार देश की संस्कृति और सभ्यता के लिए घातक है । ऐसे गद्दार लोग देश का खाकर देश के ही विरूद्ध ज़हर उगलते हैं । देश को थकाते है । छकाते है । जिसकी पहचान करना बहुत मुश्किल काम है । सभ्यता का मुखौटा लगाकर पीठ पीछे देश का निरंतर आघात कर रहे हैं । कविता हिन्दी में 👇👇

garv-hai-ye-desh-mera-bhi-hai


गर्व है ये देश है मेरा भी
सुन ले जमीं भी आसमान भी

तेरे वास्ते मेरे देश की मिट्टी
ये मेरा दिल भी मेरी जान भी

वो कौन दुश्मन झांक रहा है
चीर देगें तेरे दिल भी जान भी

वीर जवान सरहद पे खड़ा है
चाहे मिले बहती हवा भी तुफान भी

तेरे लिए सर पे कफ़न बांधे रक्खे हैं
मिट जाने की चाहत भी अरमान भी

मज़ाक उड़ानें का कौन रिवाज बना रहा है
देश के गद्दार भी अपने अनजान भी

मेरा दिल सदा धड़कता है तेरे वास्ते
मेरे दिल की दुआ भी अरमान भी

वो देश भक्त को बारंबार प्रणाम है 
जिसने रखा देश का मान भी सम्मान भी !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 शेयर बाजार ठंडा चल रहा है 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ