charisma of tea poem in hindi
चाय का करिश्मा है
जिसे पीते ही जिस्म पे
ताजगी आ जाती है
इसके हर घूट में नशा है जिंदगी
तेरी याद आ जाती है
मेरे ख्यालों की कड़ी जोड़ती
मैं टूट जाता हूॅं तो जोड़ जाती है
इस तरह चाय मेरी जिंदगी का हिस्सा बन जाती है !!
सुबह चाय की चुस्की
जिंदगी की तलाश की चुस्की
शाम की चाय
मेरी थकावट उतारने की चुस्की
तुम्हारी यादों को
सजाने के वास्ते
मेरी हर चाय की चुस्की !!
एक स्वागत है चाय
जब कोई आ जाय !!!
0 टिप्पणियाँ