Festival - Heartiest Wishes Poem
जो खिलाएंगे लड्डू काले तिल का
उसी से जुड़ा है मेरा रिश्ता दिल का
मकरसंक्रांति की हार्दिक बधाई आपको
मेरी तरफ से बधाई स्वीकार हो आपको !!!!
हरियाली पर्व
जीवन,सावन की तरह हरा हो
खुशियों से भरा हो
सफलता ऐसी मिलें
आसमान भी डरा हो
हरियाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियों से बीते जीवन
और ईश्वर का सहारा हो !!!!!
Festival - Heartiest Wishes Poem
शुभकामनाएं तो मिलती रहेगी
जिंदगी चलती रहेगी
है खास पर्व आ जाओ
नहीं तो उम्मीद जलती रहेगी !!!!
अभी स्वागत बचा है
तुम ठहरों तो सही
है खुशियों का दिन मगर
तुम नहीं !!!!!
शुभकामनाएं हम भी दे देते
यदि तुम मेरा प्यार स्वीकार कर लेते
इतने दिनों का इंतजार अच्छा नहीं
काश तुम मेरे जीवन में आ जाते !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
🌿⛏️🌹🍀🌻🌾🌳💐🏵️
राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ