तुझसे मिलते ही

दर्द छलक जाता है
तुझसे मिलते ही
ऑंसू छलक जाते हैं
तुझे पाते ही
कैसे कटे दिन-रात
कैसे थू मेरे हालात
कह नहीं पाते हैं
तुझसे मिलते ही
सब कुछ भूल जाते हैं
तेरी बाहों में आते ही
खुशी से ऑंसू छलक जाते हैं
तुझे पाते ही


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ