दिल की बात

आपको मेरी कई बातें
अच्छी लग सकती है
शर्त है कि आपके दिल में
मेरे लिए सिर्फ प्यार हो
मेरी कई गलतियों पर
पर्दा भी डालोगे
शर्त है आपके दिल में प्यार हो
मेरी हर बात
आपको बुरा लग सकता है
जब आपके दिल में नफ़रत हो
ये नजरिए की बात है
जो आपके दिल में हो
---राजकपूर राजपूत''राज''




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ