दुनिया में कोई चीज सही नहीं है ।nothing is right in the world कुछ न कुछ कमी सबमें हैं । लेकिन जब कोई दिल को भा जाते हैं । सबकुछ पा जाते हैं । प्रेम का अहसास, पूर्णता का भान है । हर चीज़ सही लगने लगते हैं । कभी उदासी नहीं आती है । प्रेम ही ऐसी चीज है । पढ़िए इस पर कविता 👇
nothing is right in the world
दुनिया में कोई चीज सही नहीं है
तेरे सिवा कोई चीज सही नहीं है
तू है तो सारी कायनात हैं तेरे वास्ते
तू नहीं तो कोई चीज सही नहीं है
ये नजारे ये बहारें मेरे कुछ काम के नहीं
मन नहीं लगता जहां तू ही नहीं
मेरा वक्त गुजरता नहीं है एक पल भी
तेरा ख्याल न आए ऐसा कोई दिन भी नहीं
दुनिया में कोई चीज सही नहीं है
जो आज है कल नहीं है
बदलाव दुनिया के लिए जरूरी है
सदा तू या मैं सही नहीं है
वक्त बदलता है तो परिभाषाएं बदल जाती है
एक ही बात पर टिकना सही नहीं है !!
इन्हें भी पढ़ें 👉 चालाक लोगों की पहचान
-राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ